पीएम मोदी पर बनने वाली फिल्म का नाम रखें, ‘एक विनाशकारी प्रधानमंत्री’: ममता बनर्जी


.
पीएम मोदी पर बनने वाली फिल्म का नाम रखें, ‘एक विनाशकारी प्रधानमंत्री’: ममता बनर्जी कल बॉक्स ऑफिस पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की यूपीए कार्यकाल पर आधारित फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिलीज हुई जो कि बड़े पर्दे पर बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हो चुकी है। आपको बता दें कि इस फिल्म में डॉ मनमोहन सिंह के किरदार में बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी के कहे कहते चमचे अनुपम खेर नजर आए।
        
        Loading...    
            
इस फिल्म में खास तौर पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेगेटिव भूमिका में दिखाया गया है। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान डॉ मनमोहन सिंह पर कई तरह की उंगलियां उठाई थी। अब लोकसभा चुनाव 2019 से पहले एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को रिलीज करके बीजेपी अपनी राजनीति एक बार फिर से चमकाने की साजिश रच रही है। आपको बता दें कि यह फिल्म यू कार्यकाल के दौरान डॉ मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रह चुके संजय बारू द्वारा लिखी गई थी। जिस पर बहुत बड़ा विवाद भी हो चुका है। फिल्म के सभी कलाकारों पर केस दर्ज किया जा चुका है कि उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की छवि खराब की है। अब खबर सामने आ रही है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस फिल्म के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम चुनाव के मद्देनजर फिल्म ‘‘द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’’ की रिलीज के समय पर सवाल उठाया और तंज करते हुए कहा कि सभी प्रधानमंत्री संयोगवश बने। उन्होंने यह भी दावा किया कि ऐसी फिल्में तथ्यों को तोड़ मरोड़कर बनाई जाती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि अगर लोग ऐसी फिल्में बना रहे हैं तो ‘‘द डिजैस्ट्रस पीएम’’ जैसी फिल्में भी बननी चाहिए। ममता बनर्जी का कहना है कि लोकसभा चुनाव से कुछ वक्त पहले उन्होंने ‘द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ नाम की फिल्म रिलीज की है। वैसे सभी प्रधानमंत्री संयोगवश बने थे। मुझे इस ऐक्सीडेंटल पीएम का मतलब समझ नहीं आया।’

Post a Comment

0 Comments